Coronavirus: Mumbai की वो महिला पुलिसकर्मी जो करती हैं परायों का अंतिम संस्कार | वनइंडिया हिंदी

2020-05-27 10,214

Mumbai: Police naik Sandhya Shilavant’s family is worried nowadays. Attached in the Shahu Nagar Police station, she works as an accidental death register (ADR) Karkun. Her job is to investigate the accidental death cases, tracing the identity of an unidentified body and its relatives, and finally dispose of the body.

शाहूनगर पुलिस स्टेशन में तैनात संध्या शिलवंत कोविड-19 के दौर में भी एक दिन में चार शवों का अंतिम संस्कार किया जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बीबीसी से बातचीत करते हुए वे बताती हैं कि 14 मई के दिन चार शव और 24 अप्रैल को 2 शव का मैंने अंतिम संस्कार किया और 26 मई को दो और शवों का करूंगी. इन शवों का अंतिम संस्कार ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना वायरस का पूरा देश सामना कर रहा है.

#Coronavirus #SandhyaShilavant #MumbaiPolice #Funral

Videos similaires